कर्वी: भैंस के ऊपर गिरी 11 हजार वोल्ट की तार, करंट से भैंस की मौत, पशु चिकित्सक ने किया पोस्टमार्टम, एलहा बड़ेया का मामला
मानिकपुर के गांव एलहा बढ़ैया में, शुक्रवार सुबह 11:30 बजे गांव के पास चारा चर रही, भैंस पर 11 हजार वोल्टेज की हाईटेंशन लाइन विधुत लाइन अचानक जा गिरी। करंट की चपेट में आने से भैंस की मौके पर ही मौत हो गई। भैंस 15–20 दिनों में बछड़ा देने वाली थी, जिससे पशुपालक लोला पुत्र बद्री प्रसाद पर दोहरी मार पड़ी है।पशु चिकित्सक ने पशु के शव का पोस्टमार्टम करवाया है।