कांकेर: जिले के PV 116 में बाइक और स्कूटी के बीच हुई टक्कर, बाइक चालक की हुई मौत
Kanker, Kanker | Oct 22, 2024 जिले के PV 116 में बाइक और स्कूटी में हुई टक्कर, बाइक चालक की मौत। मामला कांकेर जिले के पखांजुर थाना क्षेत्र का है जहाँ मंगलवार की शाम 8 बजे हुए सड़क हादसे में एक युवक की मौत हुई है। पुलिस ने बताया की बाइक चालक लखन दुग्गा का पीवी 116 के पास स्कूटी के साथ टक्कर हो गया। जिसमे बाइक चालक को गंभीर चोटें आई और घटना स्थल पर ही दम तोड़ दिया।