कसौली: कसौली थाना क्षेत्र में कार दुर्घटना में दो लोग हुए घायल
Kasauli, Solan | Apr 6, 2024 कसौली थाना के अंतर्गत शुक्रवार रात्रि दो युवकों को कार की रफ्तारी और लापरवाही से चलाना भारी पड़ गया l टैक्सी चालक युवक और उसका दोस्त शिमला से जोहड़जी मेला देखने जा रहे थे l कार की तेज रफ्तार और लापरवाही से चलाने के कारण नियंत्रण खोने से कार के गिरने से दोनो घायल हो गए l दोनो घायल को अस्पताल में भर्ती करवाया गया l पुलिस ने मामला दर कर आगामी जांच शुरू कर दी l