वारासिवनी: बोटेझरी जंगल में जंगली सूअर का शिकार कर पेड़ पर टांगा, दो आरोपी गिरफ्तार, वन्यजीव संरक्षण अधिनियम के तहत मामला दर्ज
ग्राम बोटेझरी के जंगल में जंगली सूअर का शिकार करने पर वन विभाग ने ग्राम झालीवाड़ा निवासी हितेश कंगाली और कुंवर सिंह को गिरफ्तार किया। आरोपियों ने आवारा कुत्तों की मदद से सूअर को मारकर पेड़ पर लटका दिया था। ग्रामीणों की सूचना पर वन विभाग ने मौके से आरोपी और मृत सूअर को कब्जे में लिया।