शहपुरा थाना क्षेत्र के छीरपानी गांव में रविवार रात 8:00 अधेड़ पेड़ में चढ़कर गिलकी तोड़ने का काम कर रहा था उसी दौरान पेड़ टूट गया और अधेड़ गंभीर रूप से घायल हो गया घायल का शहपुरा अस्पताल में उपचार जारी है । प्राप्त जानकारी के मुताबिक अधेड़ पेड से गिरकर घायल हो गया और 108 एंबुलेंस वाहन की मदद से शहपुरा अस्पताल पहुंचाया गया जहां उपचार जारी है ।