जमशेदपुर के परसुडीह स्थित बारीगोड़ा रेलवे फाटक पर बस से दबकर छात्रा की मौत के बाद रेलवे प्रशासन सक्रिय हो गया है। चक्रधरपुर रेल मंडल के डीआरएम तरुण हुरिया मंगलवार को टाटानगर पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण किया। 4:30 बजे मिली जानकारी के अनुसार उन्होंने हादसे पर गहरा दुख जताते हुए कहा कि रेलवे मामले की गंभीर समीक्षा कर रहा है।