डोंगरगांव में बकरियों पर अज्ञात जानवर ने हम हमला कर दिया तीन बकरियां पर हमला करने पर दो के अवशेष मौके पर मिले एक बकरी को अज्ञात जानवर ले गया ऐसी सूचना ग्राम के किसान ने दी है वही मौके पर फॉरेस्ट विभाग की टीम पहुंची है पंचनामा बनाया है वही मुआवजा मिलने की भी डिप्टी रेंडर ने बात की है।