दियाँकेल मुरहु मुख्य पथ पर तपकरा थाना क्षेत्र के कुमांग गांव में तेज रफ्तार थार ने स्कूटी सवार युवती को जोरदार टक्कर सामने से मार दिया.स्कूटी को टक्कर मारने के बाद थार चारदीवारी और गेट को भी टक्कर मारकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया. घटना सोमवार 5 जनवरी को दोपहर 1 बजे के आसपास की बताई गई टक्कर के बाद स्कूटी सवार मुरहु थाना क्षेत्र के बम्हनी गांव निवासी प्रियंका मु