हंडिया: जगतपुर में बेहोश होकर सड़क पर गिरा बाइक सवार, हुआ चोटिल
सोमवार लगभग 1 बजे प्रयागराज के जगतपुर क्षेत्र में बाइक चला रहा युवक अचानक बेहोश होकर सड़क पर गिर पड़ा, जिससे उसे चोटें आईं। राहगीरों ने उसे तुरंत उठाकर सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया और परिजनों को सूचना दी। घायल युवक को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया, जहां उसकी हालत सामान्य बताई जा रही है। बेहोश होने के कारणों की जांच की जा रही है।