मदनपुर थाना क्षेत्र के मौखेता गांव में बुधवार को एक ही घर से चाचा और भतिजा दो लोगों की मौत और एक साथ घर दो अर्थी निकलने से पुरे गांव में शोक व्याप्त है और कोहराम मच गया है। परिजनों के रोने बिलखने से हाल बेहाल है। गमगीन माहौल बन गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार बताया जाता है कि मौखेता निवासी समाजसेवी सिध्दी सिंह 60 वर्ष के थे। वे बीमार चल रहे थे। उनकी मौत मं