आलापुर: जम्मू कश्मीर में दिवंगत असम राइफल्स के जवान का शव पहुंचते ही देवरिया में मचा कोहराम, चांड़ीपुर घाट पर हुआ अंतिम संस्कार
जम्मू कश्मीर में ड्यूटी के दौरान दिल का दौरा पड़ने के बाद दिवंगत असम राइफल के जवान मनोज उपाध्याय का शव अंबेडकरनगर जिले के देवरिया लाला स्थित उनके गांव पहुंचने पर शुक्रवार 2 बजे दिन में पूरा माहौल गमगीन हो गया। 43 वर्षीय जवान का शव पहुंचने पर उपस्थित लोगों की आंखे नम हो गईं।दिवंगत सैनिक का सैनिक सम्मान के साथ चांड़ीपुर घाट पर अन्तिम संस्कार किया गया।