मूंडवा यहां रेलवे विभाग के अनुसार यहां ऋषिकेश बाड़मेर ट्रेन का ठहराव होना सुनिश्चित हुआ है मगर लोगों में यह इंतजार था कि नव वर्ष के प्रथम दिन से ही यह ठहराव आरंभ होगा मगर विभाग से इसकी कोई भी सूचना शाम 8:30 तक नहीं मिल पाई हालांकि ट्रेन के रुकनी तो तय है मगर दिनांक कि नहीं हुई घोषणा शहर वासी चक्कर काटते रहे रेलवे स्टेशन का मगर नहीं मिली कोई सूचना