आगर: मिडवे होटल के पास बाइक सवार को टक्कर मारने के मामले में कोतवाली पुलिस ने कंटेनर चालक पर मामला दर्ज किया
आगर की मिडवे होटल के पास शुक्रवार को एक कंटेनर चालक ने बाइक सवार युवक को टक्कर मार दी थीं। हादसे में बाइक चालक युवक आनंद गेहलोत घायल हो गया था। आगर कोतवाली पुलिस ने मामले में संज्ञान लेते हुए शनिवार शाम 5 बजे कंटेनर क्रमांक MP 09 GH 4549 के चालक के विरुद्ध प्रकरण दर्ज किया है।