जनपद के कमलापुर थाना क्षेत्र के बसंतपुर गांव में आधी रात के समय अचानक कच्ची दीवार गिर जाने से मलबे में दबकर एक बुजुर्ग महिला बच्ची और एक भैंस जख्मी हो गए थे। बुजुर्ग महिला सहित बच्ची को स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया था, जहां से डॉक्टर ने बुजुर्ग महिला को जिला अस्पताल भेजा था। लखनऊ रेफर किए जाने पर रास्ते में बुजुर्ग महिला की मौत हो गई है।