इस दौरान तांबेसरा क्षेत्र पंचायत के ग्रामीण भी मौजूद रहे । लेंस व्यवस्थापक अश्विन पांचाल ने बताया कि ₹500000 पहले ही जमा कर दिए गए थे।खाद आते ही वितरण कर दिया जाएगा।कृषि सहायक निदेशक कुशलगढ़ छगन दामा ने बताया कि खाद रिंग लोक में है और शीघ्र ही लेंस में पहुंचाई जाएगी ।हालांकि किसानों के आक्रोश के सामने लेंस अधिकारी भी कुछ जवाब नहीं दे पा रहे हैं।