सभी 20 उपार्जन केंद्रों में सुचारू रूप से चल रहा है। जिला प्रशासन ने मंगलवार शाम लगभग 5 बजे बताया कि जिले में अब तक 3 लाख 72 हजार 776 क्विंटल धान का उपार्जन किया जा चुका है। इनमें मोटा धान 3 लाख, 69 हजार 332.80 क्विंटल और पतला धान 3 हजार 443.20 क्विंटल शामिल है।