भरनो: मोरगांव पहुंचा 18 जंगली हाथियों का झुंड, ग्रामीण दहशत में, वन विभाग ने हाथियों से छेड़छाड़ न करने की अपील की
Bharno, Gumla | Nov 21, 2025 गुमला जिले के भरनो प्रखंड स्थित जतरगड़ी,नदीटोली होते हुए सुपा गांव में शुक्रवार को 18 जंगली हाथियों का एक झुंड प्रवेश कर गया,जिसमें कुछ बच्चे भी शामिल हैं। हाथियों के आने से ग्रामीण काफी चिंतित और भयभीत हैं।सूचना मिलने पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और हाथियों को रैकी कर रही है।18 हाथियों का झुंड लोहरदगा जिले से गुमला जिले के भरनो प्रखंड क्षेत्र में आया।