सिंगोली: रतनगढ़ पुलिस ने बरेखन गौशाला के पास 5 क्विंटल से ज्यादा अवैध मादक पदार्थ के साथ एक बोलोरो पिकअप जब्त की, मामला दर्ज
नीमच जिले की रतनगढ़ पुलिस ने बीती रात बरेखन गौशाला के पास नाकाबंदी करते हुए बिना नंबर की महिंद्रा बोलोरो पिकअप को 29 कट्टों में 5 क्विंटल 80 किलोग्राम डोडा चुरा के साथ जब्त कर अज्ञात चालक के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है।