महमूदाबाद: महमूदाबाद में बाबा कुटी से रामकुंड चौराहे तक 7 किमी लंबी राष्ट्रीय एकता पदयात्रा, विधायक आशा मौर्य के नेतृत्व में
महमूदाबाद विधानसभा क्षेत्र में मंगलवार को राष्ट्रीय एकता पदयात्रा का आयोजन धूमधाम से किया गया। क्षेत्रीय विधायक आशा मौर्य के नेतृत्व में यह पदयात्रा बाबा कुटी से शुरू होकर रामकुंड चौराहे तक लगभग 7 किलोमीटर की दूरी पैदल तय कर संपन्न हुई। यात्रा के दौरान हजारों की संख्या में लोगों ने शामिल होकर राष्ट्रीय एकता और सामाजिक सौहार्द का संदेश दिया।