इमामगंज: गंगटी बाजार के अनिल हलवाई की दुकान से मिठाई व कैश की हुई चोरी,पीड़ित ने थाना में दिया आवेदन
Imamganj, Gaya | Sep 11, 2024 इमामगंज थाना क्षेत्र के गंगटी बाजार के अनिल साव के होटल में मंगलवार की देर रात को चोरी हो गई। अनिल साव की पत्नी ने बताया कि हमलोग के घर के भवन में ही मिठाई की दुकान है बीती रात चोरों ने ताला तोड़कर मिठाई ,काउंटर से रुपया और बर्तन चोरी कर लिया। उन्होंने बताया कि इस घटना की सूचना इमामगंज थाना को दे दी गई है। उन्होंने बताया कि करीब 5 हज़ार का सामान चोरी हुआ है।