छाता: छाता क्षेत्र में बस ने कार को मारी टक्कर, एक भाई की मौत, दूसरा गंभीर रूप से घायल, महिला का CPR करते का वीडियो वायरल
छाता कोतवाली के गांव खायरा के समीप शनिवार एक दर्दनाक हादसे में एक भाई की मौत हो गई तो दूसरा घायल हो गया दोनों भाई फिरोजाबाद से वापसी बरसाना लौट रहे थे तभी गांव खायरा के समीप सामने से अज्ञात बस ने टक्कर मार दी एक भाई की सांस चलने पर साहसी महिला ने सीपीआर देकर जान बचाने की कोशिश की जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और लोग महिला की तारीफ कर रहे हैं