खैर: गौमत चौराहे के निकट बाइक की टक्कर से घायल व्यक्ति की उपचार के दौरान हुई मौत, पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा
Khair, Aligarh | Apr 30, 2025 दरअसल पूरी घटना अलीगढ़ के थाना खैर इलाके गौमत चौराहे के पास की है।जहां दिनांक 22/4/25 की रात पैदल घर जा रहे हैं एक व्यक्ति को बाइक सवार लोगों ने टक्कर मार दी थी। हादसे में व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया था। जिसकी उपचार के दौरान मौत हो गई। इधर मृतक की पत्नी के द्वारा शोक में होने के कारण पुलिस को तहरीर नहीं दी थी।