इफको के नवनियुक्त प्रबंध निदेशक श्री के.जे. पटेल ने दो दिवसीय दौरे पर इफको फूलपुर इकाई स्थित कॉर्डेट का प्रथम बार भ्रमण किया। उन्होंने गौशाला में गौ पूजन, पौधरोपण किया तथा कॉर्डेट की इकाइयों, उत्पादों और ग्रामीण विकास गतिविधियों का अवलोकन किया। किसान संगोष्ठी में सहकारिता, स्वदेशी उर्वरक और वैज्ञानिक खेती पर जोर दिया। शुक्रवार 11 बजे मिली जानकारी।