जलालगढ़ प्रखंड के हांसी रहिका में दिखा विषैला रसैल वाइपर। आज शुक्रवार दिन के करीब 1 बजे जलालगढ़ प्रखंड क्षेत्र के हांसी रहिका वार्ड संख्या 15 में रसैल वाइपर सांप मिलने से ग्रामीणों में भय का माहौल। यह सांप धान के घास में देखा गया सांप मिलने की सूचना पर वन विभाग के तरफ से रसैल वाइपर सांप को किया गया रेस्क्यू