ठंड के मौसम में यात्रियों और बेसहारा लोगों की सुविधा के लिए फूलपुर नगर पंचायत ने स्थायी और आधुनिक रैन बसेरा सह अतिथि गृह का निर्माण कराया है। नगर पंचायत कार्यालय के पास बने दो मंजिला भवन में दीवान, गद्दे, रजाई, हीटर, स्वच्छ शौचालय व स्नानागार की बेहतर व्यवस्था है। सुविधाओं के कारण यह रैन बसेरा आम इंतजामों से अलग नजर आता है। शनिवार 02 बजे दी जानकारी।