बिंदकी: मलवा थाना पुलिस ने चोरी की घटना का सफल अनावरण करते हुए अभियुक्त को चोरी के सामान के साथ किया गिरफ्तार
फतेहपुर जनपद के मलवा थाना पुलिस ने चोरी की घटना का सफल अनावरण किया। घटना में शामिल अभियुक्त श्रीकेशन उम्र लगभग 27 वर्ष पुत्र पराग निवासी ग्राम मदारीपुर मजरे सराय खरगू थाना मलवा जनपद फतेहपुर को गिरफ्तार किया। जिसके पास से चोरी का एक गैस सिलेंडर पांच स्टील की थाली व दो स्टील के जग बरामद हुए। सोमवार को दोपहर करीब 12:00 बजे न्यायालय भेज दिया गया।