गदरपुर: NH-74 के महतोष मोड़ में सड़क हादसा, देहरादून से शक्तिफार्म जा रही कार को अनियंत्रित ट्रक ने मारी टक्कर, ड्राइवर फरार
नेशनल हाईवे 74 दुर्घटना एक के बाद एक लगातार जारी है। आज दिनांक 1 में रात करीब 9:30 बजे गदरपुर के महतोष मोड के पास एक सड़क दुर्घटना हुई ।जिसमें पीछे से आई हुई अनियंत्रित ट्रक ने एक कार को जोरदार टक्कर मार दी।कार में सवार पांच लोगों की जान बाल बाल बची। लेकिन इस दुर्घटना में कर बुरी तरीके से क्षतिग्रस्त हो गया व ट्रक ड्राइवर मौके से फरार हो गया।