डंडई: मशीन से निकली चिंगारी से मची तबाही, ट्रैक्टर और थ्रेसर जलकर राख, लाखों का नुकसान
Dandai, Garhwa | Nov 13, 2025 डंडई थाना क्षेत्र के बैरियादामर गांव में धान मड़ाई के दौरान बड़ा हादसा हो गया। जहा खेत में काम कर रहे ट्रैक्टर और थ्रेसर मशीन में अचानक आग लग गई। देखते ही देखते दोनों मशीनें धू-धू कर जल उठीं, जिससे इलाके में अफरा-तफरी मच गई। घटना गुरुवार सुबह 10:00 बजे की बताई जा रही हैग्रामीणों के अनुसार, ट्रैक्टर और थ्रेसर बैरियादामर निवासी नसीम अंसारी की थी ।