रविवार 4 बजे मिली जानकारी के अनुसार रानीश्वर प्रखंड के धानकुनिया गांव में संताल आदिवासी समुदाय ने अपने पारंपरिक पूजा स्थल मांझी थान में साप्ताहिक पूजा की शुरुआत की। समाजसेवी सच्चिदानंद सोरेन और गांव के मंझी बाबा, नायकी, गुडित, जोग मंझी, प्राणिक, कुडम नायकी समेत ग्रामीणों के प्रयास से यह अनुष्ठान शुरू हुआ।हर रविवार को होने वाली इस पूजा में ग्रामीण...