छोटी सरवन: भानपुर गांव में दो युवक बाइक लेकर जा रहे थे, इस दौरान बाइक अनियंत्रित होकर गड्ढे में गिर गई, दोनों को लगी चोट, एमजीएच
दानपुर थाना क्षेत्र स्थित भानपुर गांव में दो युवक बाइक लेकर जा रहे थे इस दौरान रास्ते में बाइक अनीयंत्रीत होकर गड्ढे में जा गिरी दोनों को लगी चोट, जिसके बाद ग्रामीणों ने एंबुलेंस को सूचना दी,परिजनों ने बताया कि कालु पुत्र दुदीरा और रमेश पुत्र विठला निवासी भानपुर दोनों का उपचार करने के बाद वार्ड में भर्ती कर लिया है।