हरदा: हरदा में कल 4 घंटे बिजली गुल रहेगी, सुबह 10 से 2 बजे तक होगा मेंटेनेंस कार्य, कई इलाके प्रभावित
Harda, Harda | Nov 29, 2025 हरदा जिला मुख्यालय पर रविवार 30 नवंबर को दोपहर 10 बजे से 2 बजे तक चार घंटे बिजली सप्लाई बाधित रहेगी। यह कटौती 11 केवी गुप्तेश्वर फीडर और उपकेंद्र पर एसीडीसी वायरिंग कार्य के कारण की जाएगी। अवस्थी कंपाउंड, फाइल वार्ड और कुलहरदा जैसे इलाकों में बिजली नहीं रहेगी। उन्होंने यह भी बताया कि बिजली कटौती के समय को आवश्यकतानुसार घटाया या बढ़ाया जा सकता है।