सीकर: सरकारी स्कूल में भामाशाह ने गर्म स्वेटर वितरित किए
Sikar, Sikar | Nov 19, 2025 सरकारी स्कूल में भामाशाह ने वितरित की गर्म स्वेटर लक्ष्मणगढ़ 19 नवंबर। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सुटोट के जरूरतमंद छात्र -छात्राओं को बुधवार दोपहर 12 बजेगांव के भामाशाह मोहन लाल चाहर सेवानिवृत्त बैंक मैनेजर ने गर्म स्वेटर वितरित की। संस्था प्रधान श्रीमती किरण एवं विद्यालय स्टॉफ ने भामाशाह चाहर का आभार व्यक्त किया और बताया की चाहर ने पूर्व मे भी विद