गोवर्धन: गोवर्धन में घने कोहरे के बीच दर्दनाक सड़क हादसे में दिल्ली के दो युवकों की हुई मौत
गोवर्धन में गिरिराजजी के दर्शन के बाद ये तीनों बरसाना में राधारानी के दर्शन के लिए निकले थे। गुरुवार की सुबह करीब आठ बजे गोवर्धन से बरसाना की ओर जाते समय घने कोहरे के कारण उनकी बाइक किसी अज्ञात वाहन से टकरा गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरे युवक ने अस्पताल ले जाते समय रास्ते में दम तोड़ दिया।