रामगंजमंडी से एक दर्दनाक घटना सामने आई है। यहां करीब साढ़े तीन साल की बच्ची रुमायशा की गीजर के गर्म पानी से झुलसने के कारण मौत हो गई। बच्ची बाथरूम में खौलता पानी अपने ऊपर डाल लेने से बुरी तरह झुलस गई थी। जानकारी के अनुसार रुमायशा के पिता अमजद खान परिवार सहित वार्ड नंबर 24 गोवर्धन पूरा माताजी रोड पर रहते हैं।