विष्णुगढ़: विष्णुगढ़ सातमिल चौक पर भीषण सड़क हादसा, कोयला और पत्थर लदे ट्रकों की भिड़ंत में चालक घायल
विष्णुगढ़-हजारीबाग मुख्य मार्ग पर स्थित सातमिल चौक मंगलवार की सुबह रणक्षेत्र में तब्दील हो गया। यहाँ कोयला लदे एक ट्रक और पत्थर लदे ट्रक के बीच हुई सीधी भिड़ंत में एक चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों ट्रकों के अगले हिस्से के परखच्चे उड़ गए। पुलिस और स्थानीय लोगों की मदद से क्रेन बुलाकर क्षतिग्रस्त वाहनों को सडक से हटाया गया।