झंझारपुर: झंझारपुर उपकारा में तनाव प्रबंधन पर सेमिनार, लाइफ स्किल ट्रेनर प्रो देव ज्योति मुखर्जी का व्याख्यान
अंतर्राष्ट्रीय लाइफ स्किल ट्रेनर प्रो देव ज्योति मुखर्जी ने उपकारा के बंदियों को तनाव प्रबंधन पर व्याख्यान दिया। यह व्याखान सोमवार को दो सत्र में आयोजित की गई। कार्यक्रम देर शाम तक चला।