परैया: परैया बाजार पहुंचे गुरुआ के नवनिर्वाचित विधायक, आभार यात्रा का नेता, कार्यकर्ता, व्यवसायी व ग्रामीणों ने किया स्वागत
Paraiya, Gaya | Nov 27, 2025 परैया में गुरुआ विधान सभा के नवनिर्वाचित MLA डॉ. उपेंद्र प्रसाद की आभार यात्रा गुरुवार संध्या 7 बजे पहुंची। बाजार में NDA नेता कार्यकर्ता व्यवसायी व ग्रामीणों ने जोरदार स्वागत किया। सभी ने MLA का फूल-मालाओं से स्वागत किया। वही MLA डॉ. उपेंद्र प्रसाद ने सभी का हृदय से आभार व्यक्त किया। MLA के स्वागत में दर्जनों वाहन से सैकड़ों की भीड़ इकट्ठा हुई।