उपमंडल चौपाल की ग्राम पंचायत थुन्दल् के अंतर्गत पिहाच के समीप एक बड़ा सड़क हादसा टल गया। बुधवार को थुन्दल् गांव की ओर आ रही जीप सड़क से नीचे लिंक रोड पर जा गिरी। गनीमत यह रही की जिस समय यह जीप गिरी उस वक़्त इसमें कोई भी सवार नहीं थे। हालांकि पहले इसमें दो लोग सवार थे, लेकिन हादसे से ठीक पहले वह बाहर उतर गए थे।