मिल्कीपुर: सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र हैरिंग्टनगंज में आशा कार्यकत्रियों ने धरना प्रदर्शन किया, कहा- पांच माह से वेतन नहीं मिला
शुक्रवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र हैरिंग्टनगंज में आशा संगिनी व आशा कार्यकत्रियों ने अपराह्न 3बजे तक धरना प्रदर्शन किया। पांच माह से मानदेय नहीं मिला है। जिससे नाराज़ आशा बहनों ने अस्पताल परिसर में बैठकर नारेबाजी की और अपनी समस्याओं को अधिकारियों के समक्ष रखा। उनका कहना था कि क्षेत्र में स्वास्थ्य सेवाएँ देने के बाद भी वेतन समय पर नहीं मिल रहा है।