बदरवास: दैहरदा सड़क पर ज्ञानस्थली स्कूल के सामने इनोवा कार का टायर फटा, रेलिंग से टकराई, बड़ा हादसा टला
शिवपुरी-जिले के लुकबासा चौकी क्षेत्र अंतर्गत NH-46 पर दैहरदा सड़क स्थित ज्ञानस्थली स्कूल के सामने रविवार दोपहर 1 बजे एक इनोवा कार का टायर अचानक फट गया। टायर फटते ही कार अनियंत्रित होकर हाईवे किनारे लगी रेलिंग से जा टकराई।कार में सवार लोग भोपाल से गाजियाबाद की ओर जा रहे थे। वाहन चालक मनीष यादव ने बताया कि गाड़ी का अगला टायर फटने के कारण यह हादसा हुआ।