गोला प्रखंड के वन कार्यालय पूरबडीह में मंगलवार को बंदा के मीडियाजारा गांव के तीन लोगों के बीच टार्च एवं मिर्च पाउडर का वितरण किया गया। यह वितरण रेंजर आरके सिंह ने आकस्मिक निधि से किया। वन विभाग के अधिकारियों ने उक्त गांव के लोगों के द्वारा दो दिन पूर्व गांव में हाथी आने की शिकायत की गयी थी।