रातू: बैंक से रूपए निकाल घर जा रहे वृद्ध से रातू में रुपए की लूट , बाइक सवार तीन अपराधियो ने दिया घटना को अंजाम
Ratu, Ranchi | Feb 7, 2024 रातू । थाना क्षेत्र के रातू चट्टी स्थित फन कैशल पार्क के पास बुधवार की दोपहर लगभग 12 बजे बैंक ऑफ इंडिया काठीटांड शाखा से एक लाख रूपए निकालकर घर जा रहे वृद्ध नरेन्द्र प्रसाद सिन्हा से अज्ञात तीन लुटेरों ने उनके मोटरसाइकिल को धक्का मार एक लाख रुपके लूटकर भाग निकले। दंपत्ति रातु चट्टी स्थित शिमला कॉलोनी के रहने वाले है।