शाजापुर: खाद वितरण में अव्यवस्था से नाराज़ किसानों का हंगामा, टंकी चौराहे पर किया चक्का जाम
शाजापुर के शहरी हाईवे पर टंकी चौराहे के यहां यूरिया खाद नही मिलने पर किसानों ने जमकर हंगामा कर चक्काजाम कर दिया। किसानों ने यहां सोसाइटी में पहले विरोध प्रदर्शन किया। समिति के बंद शटर पर किसानों ने पत्थर फेंके और लातें मारी। खाद न मिलने से कई दिनों से किसान परेशान हो रहे थे।नायब तहसीलदार नाहिदा अंजुम की समझाइश के बाद किसान मानें और चक्का जाम समाप्त किया।