शनिवार को मिल्कीपुर सर्किल के थानों पर थाना समाधान दिवस का आयोजन हुआ। अपराह्न 2बजे तक दिवस में कुल 38शिकायती पत्र पेश हुए जिनके समक्ष 4मामले मौके पर निस्तारित किए गए। शिकायती पत्रों में राजस्व से संबंधित मामले अधिक आए। थाना अध्यक्ष इनायतनगर रतन कुमार शर्मा के समक्ष 17, थाना कुमारगंज में उप निरीक्षक धनीराम वर्मा के समक्ष10 व थाना खण्डासा में 11 पत्र पेश हुए।