मऊ: मऊ के सिकरौ गांव के पास बाइक की टक्कर से साइकिल सवार किसान घायल, मऊ सीएचसी से जिला अस्पताल किया गया रेफर
Mau, Chitrakoot | Nov 29, 2025 मऊ के सिकरौ गांव में आज शनिवार की शाम 4 बजे साइकल सवार किसान शंकर दयाल निवासी सिकरौ थाना मऊ को।बाइक ने टक्कर मार दी जिससे शंकर दयाल घायल हो गया।परिजनों ने बताया कि शंकर दयाल घर से खेत अपने भाई को खाना देने साइकिल से जा रहा था ,तभी यह हादसा हो गया। वहीं मऊ CHC से रेफर किए जाने पर परिजनों ने शंकर दयाल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है।