चौहटन: चौहटन के विरात्रा सर्किल पर रोजाना 5:00 बजे के बाद निजी बसों का घमासान, आमजन परेशान
Chohtan, Barmer | Nov 17, 2025 बाड़मेर जिले के चौहटन कस्बे में रोजाना 5:00 के बाद निजी बसों का घमासान देखने को मिल रहा है यहां पर रूट के चक्कर को लेकर निजी बस संचालक आपस में एक दूसरे के ऊपर कटास करते हुए नजर आ रहे हैं वहीं निजी बसों के आपसी में विवाद को लेकर कई बार यहां पर जाम की स्थिति देखने को मिल रही है जिसके कारण आम जन सहित वाहन चालक भी परेशान नजर आ रहे हैं।