गोरमी: दो मोटरसाइकिल आपस में भिड़ीं, एक घायल, मामला दर्ज
Gormi, Bhind | Jan 11, 2026 गोरमी थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले सुनारपुरा चौराहे के पास दो वाइक सवार आपस में टकराए जिससे एक हुआ गंभीर रूप से घायल मामला हुआ दर्ज, मिली जानकारी के अनुसार राम प्रकाश सकवार पुत्र पंचम सिंह सकवार 61 साल निवासी खूबी पुराने मामला दर्ज कराया, कहा कि मैं अपनी मोटरसाइकिल से होगी पूरा जा रहा था मेरे साथ मेरा बेटा था तभी सामने से आरही मोटरसाइकिल ने मुझे टक्कर दी