झुंझुनू के नयासर गांव के रोहतास जिनकी निजी बस भादरा से झुंझुनू के लिए चलती है और उसे बस में एक व्यक्ति ने 840000 से भरा हुआ बैग छोड़ दिया और दूसरी बस में रवाना हो गया बस चालक ने जैसे तैसे करके उसके मालिक को तलाश करके सोमवार शाम 5:00 के आसपास उसके असली मालिक को रूपयो से भरा हुआ बैग लौटाकर ईमानदारी का परिचय दिया बैग लौटाते वक्त कोतवाली पुलिस भी मौजूद रही