खानपुर: रैनी ढ़ाब में पिछले एक साल से जला हुआ है ट्रांसफार्मर, विभाग ने अभी तक नहीं बदला ट्रांसफार्मर; किसान परेशान <nis:link nis:type=tag nis:id=jansamasya nis:value=jansamasya nis:enabled=true nis:link/>
खानपुर प्रखंड के रैनी ढ़ाब में विगत 1 वर्षों से बिजली का ट्रांसफार्मर जला हुआ है। विभाग की लापरवाही के कारण स्थानीय किसान काफी परेशान हैं। किसानों के खेतों में सिंचाई की व्यवस्था न होने के कारण फसल सूख रही है। स्थानीय जिला पार्षद स्वर्णिमा सिंह ने किसान हित में बिजली विभाग के वरीय पदाधिकारी से ट्रांसफार्मर बदलने की मांग। मौके पर दर्जनों किसान उपस्थित रहे।