पंचधातु का 286 किलो का 'कोदंड' ओडिशा से अयोध्या रवाना, 8 महीने में हुआ तैयार, 22 जनवरी को पहुंचेगा राम मंदिर अयोध्या
राम मंदिर में रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा के बाद से श्रद्धालुओं द्वारा भेंट किए जा रहे अनुपम तोहफों की श्रृंखला थमने का नाम नहीं ले रही है। तीसरे वर्ष की शुरुआत में ही रामलला के लिए एक और अद्वितीय भेंट अयोध्या लाई जा रही है। यह भेंट है पंचधातु से निर्मित 286 किलोग्राम वजनी धनुष 'कोदंड'।ओडिशा के राउरकेला से तीन जनवरी 2026 को रवाना हुआ ऐतिहासिक धनुष ।